आवारा कुत्तों ने हिरणों पर किया हमला, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

आवारा कुत्तों ने हिरणों पर किया हमला, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

आवारा कुत्तों ने हिरणों पर किया हमला, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
बीकानेर। नोखा में आवारा कुत्तों ने हिरणों पर हमला कर दिया। पहली घटना पांचू गोदारा की ढाणियों में हुई। यहां आवारा कुत्तों नेएक हिरण को घायल कर दिया। संगीता गोदारा और सहीराम गोदारा ने हिरण को कुत्तों से बचाया। उन्होंने वन्यजीव प्रेमी बजरंगचिताणा को सूचना दी। हिरण को प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।दूसरी घटना काहिरा गांव में हुई। यहां भी आवारा कुत्तों ने एक हिरण पर हमला किया। किसना राम गोदारा और मुन्नीराम लोयल नेहिरण को बचाया। उन्होंने अपने निजी वाहन से घायल हिरण को वन विभाग की नोखा टीम तक पहुंचाया।

Join Whatsapp 26