
आवारा कुत्तों का आंतक: कुत्तों के झुंड ने पशुपालक के घर पर बोला हमला, चार बकरियों की हुई मौत




आवारा कुत्तों का आंतक: कुत्तों के झुंड ने पशुपालक के घर पर बोला हमला, चार बकरियों की हुई मौत
बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे के वार्ड 11 में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक पशुपालक के घर पर हमला कर दिया। देर रात हुई इस घटना में चार बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे स्थानीय पशुपालकों में भय का माहौल है।पशुपालक मालाराम सांसी ने बताया कि वह परिवार सहित एक शादी समारोह में गए हुए थे। रात 8-9 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि आवारा कुत्तों का झुंड उनके घर के छप्पर में बंधी बकरियों पर हमला कर रहा था। पांच बकरियों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई।रविवार सुबह पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सकों ने मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया और घायल बकरी का उपचार किया। टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। हल्का पटवारी अलका सियाग ने घटना का फर्द मौका बनाकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। मालाराम के अनुसार, मृत बकरियों में से तीन गर्भवती थीं।लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा ने उपखंड प्रशासन से पीडि़त पशुपालक को नियमानुसार सहायता प्रदान करने की बात कही है। क्षेत्र में आवारा कुत्तों का झुंड अब गली-मोहल्लों और किसानों के खेतों के आसपास घूम रहा है, जिससे किसान और निवासी दहशत में हैं।लगातार हो रहे कुत्तों के हमलों से परेशान किसानों ने नगरपालिका से इन आवारा कुत्तों को पकडऩे की मांग की है।
े




