
आवारा कुत्ते ने मासूम को नोचा





बीकानेर। बीकानेर में दिनों दिन आवारा कुत्तों का आंतक बढता ही जा रहा है कुछ दिन पहले आर्मी एरिया में छोटे बच्चे को और कल साथ साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच दिया। मिली जानकारी के अनुसार फड़बाज़ार के पास गेर सीरिया मोहल्ला में वाले सात साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच लिया जिसे बच्चे की आंख के नीचे और शरीर के कई भाग में गहरे घाव हो गए है। घायल बच्चे को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया है।बच्चे का नाम मोहमद हुसैन बताया जा रहा है।अहसाय सेवा सिमिति के राजकुमार खड़गावत मोहमद जुनैद उमाशंकर भाटी के सहयोग से ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |