
बीकानेर:आवारा पशुओं से अनियंत्रित हुई बाइक, भाई-बहन घायल, पढ़े खबर





बीकानेर:आवारा पशुओं से अनियंत्रित हुई बाइक, भाई-बहन घायल, पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला खाजूवाला के 15 की पूली के पास का है, जहां सड़क पर अचानक आए आवारा पशु से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।
हादसे में 28 केजेडी निवासी 25 वर्षीय धन्नाराम और उसकी 23 वर्षीय बहन सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से खाजूवाला के एसडीएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी मिलते ही खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है।




