
आवारा पशु ने स्कूटी सवार किशोर को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत






बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में घर से किसी काम से जा रहे किशोर की स्कूटी को आवारा पशु ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजन व राहगीर उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बीछवाल थाने के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि यूपी के गोरखपुर जिला हाल करणी निवासी आरब भट्ट पुत्र सत्येन्द्र रविवार शाम को स्कूटी से जा रहा था। तभी रामपुरा बाइपास पर सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया, जिससे स्कूटी सवार आरब गंभीर घायल हो गया।


