राजस्थान में तूफानी बारिश, एक की मौ अगले तीन दिन के लिए अलर्ट

राजस्थान में तूफानी बारिश, एक की मौ अगले तीन दिन के लिए अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में अप्रैल का आखिरी सप्ताह है। लोगों को इस बार हीटवेव के बजाए ठंडी और धूलभरी हवा झेलनी पड़ रही है। वहीं, भीलवाड़ा में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह भी पाली के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं, राज्य में कल बीती शाम हनुमानगढ़, गंगानगर समेत उत्तर भारत में जबरदस्त धूलभरी आंधी चली।इसके कारण कई जगहों पर पेड़-पौधे टूट गए। कच्चे मकानों पर लगे टीनशैड-छप्पर उड़ गए। यही स्थिति दक्षिण, पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में रही।
पाली, डूंगरपुर, जालोर, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में कल अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।स्थानीय रिपोट्र्स के मुताबिक गंगानगर के सूरतगढ़ इलाके में आकाशीय बिजली भी गिरी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुई। बिजली एक पेड़ पर गिरी।
इसके वह टूट गया। हनुमानगढ़ के पल्लू में 50्यरू की स्पीड से आंधी चलने से पूरा आसमान मटमैला हो गया। मौसम के इस बदलाव से यहां किसानों को भी थोड़ा नुकसान हुआ।
पाली के फालना सहित आसपास के क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार सुबह से बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है।पाली के फालना सहित आसपास के क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार सुबह से बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है।
1 इंच तक बरसातराज्य में कल गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरू, चित्तौडग़ढ़, कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, जालोर, अजमेर, बारां, जोधपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई।
चित्तौडग़ढ़ के गंगरार में ओले भी गिरे। सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर में 25रूरू यानी एक इंच दर्ज हुई। इसी तरह उदयपुर के झाडोल में 36, वल्लभनगर में 24 और गिरवा में 23रूरू बारिश हुई।
इसी तरह जैसलमेर में 4, कोटा के सांगोद में 5, अजमेर के नसीराबाद में 10, जोधपुर के तीवारी में 7, भीलवाड़ा के कारेडा में 5, बांसवाड़ा के अरथूना में 3, डूंगरपुर के आसपुर में 15, जालौर के सांचौर में 6, चित्तौडग़ढ़ में 15, जयपुर के दूदू में 2, बूंदी के हिंडौली में 12, पाली के बाली में 15 और सीकर में 1रूरू बरसात दर्ज हुई।
आज पूरे राज्य में बारिश-आंधी का अलर्टमौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी हिस्से (जैसलमेर-बीकानेर के ऊपर) पाकिस्तान सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके अलावा मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम के कारण राजस्थान में आज पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश होने की संभावना है।
जयपुर मौसम केन्द्र ने भी आज राजस्थान के सभी जिलों के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों में तेज मेघगर्जना के साथ आंधी और ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |