
तूफानी बारिश, बिजली गिरने से 12 की मौत, 96 किमी की स्पीड से आए अंधड़ की तबाही






राजस्थान में बीती रात हुई तूफानी बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया। अंधड़ के साथ आई बारिश और देर रात गिरी बिजली के कारण टोंक जिले में 12 लोगों की मौत हो गई। राजधानी जयपुर में 96KM प्रतिघंटा की स्पीड से चली तेज हवाओं के कारण कई इलाके अंधेरे में डूब गए। इस तूफान की स्पीड मई 2021 में आए ताऊते तूफान से भी ज्यादा रही। उस समय जयपुर में करीब 75KM प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली थी। आज भी राज्य के उत्तरी भागों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, नागौर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में दोपहर बाद अंधड़-बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। वहीं, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में 27 मई को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।


