प्रदेश में आज फिर आंधी व बरसात का अलर्ट

प्रदेश में आज फिर आंधी व बरसात का अलर्ट

सीकर। राजस्थान में आंधी व बरसात का असर आज से फिर पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकता है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव होगा। ऐसे में शेखावाटी सहित कई स्थानों पर तेज रफ्तार के साथ हवाएं चलने के साथ हल्की से लेकर तेज बरसात भी देखने को मिल सकती है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार मौसम का ये मिजाज आठ मई तक रह सकता है। जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी।स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी भारत में प्री-मानसून गतिविधि जारी रहेगी। 5 से 8 मई के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में भारी वृद्धि की संभावना है। 70-80 किमी की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ यहां धूल भरी आंधी का असर रहने की संभावना है। इसके साथ ही इन इलाकों में तेज बारिश होगी। जिससे तापमान में 6 से 8 डिग्री की गिरावट आएगी। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश में हीटवेव की स्थिति भी दूर हो जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र का ये अलर्ट इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने भी कमोबेश मौसम की यही भविष्यवाणी की है। केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में तीन व चार मई को शुुष्क रहे मौसम में पश्चिम विक्षोभ की वजह से फिर बदलवा होगा। प्रदेश में गुरुवार को पश्चिम विक्षोभ के चलते वायुमंडल के निचले स्तर में पुन परिसंचरण तंत्र बनेगा। इस दौरान अरब सागर की खाडी से आने वाली नम हवाओं से दो दिन तक आंधी और बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। इसका असर बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में दिखेगा। जहां एक बार पुन: गरज के साथ बरसात के साथ अचानक 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। विभाग के अनुसार इन दो दिनों में जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर हनुमानगढ़, चूरू जिलों व आसपास में तेज अंधड़ के संकेत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |