[t4b-ticker]

बीकानेर से जाने वाली इन ट्रेनों का ठहराव और समय सारणी जारी

बीकानेर से जाने वाली इन ट्रेनों का ठहराव और समय सारणी जारी

बीकानेर। भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कई प्रमुख रूटों पर नई और नियमित रेल सेवाओं का स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय जारी किया गया है। इन सेवाओं में लालगढ़-दादर, इंदौर-बीकानेर, बिलासपुर-बीकानेर, यशवन्तपुर-बीकानेर, साबरमती-जम्मूतवी, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस, सिकन्दराबाद-हिसार, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार और जैसलमेर-लालगढ मार्गों की रेल सेवाएं शामिल हैं। यात्रियों को स्टेशनों पर ठहराव का समय पूर्व जानने की सुविधा अब उपलब्ध होगी। इसकी विस्तृत जानकारी 139 या रेलवे के अधिकृत पोर्टल के माध्यम से लेने के बाद ही यात्रा प्लान करें।

Join Whatsapp