बाईक सवार को रोककर शराब के मांगे पैसे नही देने पर की मारपीट

बाईक सवार को रोककर शराब के मांगे पैसे नही देने पर की मारपीट

बीकानेर.अंबेडकर सर्किल स्थित पेट्रोल पंप से गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर घर जा रहे बाइक सवार को कुछ लोगों ने रोककर शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर मारपीट की और आरोपी युवक की जेब से रुपए निकाल कर ले गए। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। कोटगेट एसएएचओ मनोज माचरा ने बताया कि मानव भारती स्कूल घड़सीसर के पास रहने वाले रिजवान उर्फ सलमान पुत्र जलालदीन की ओर से सन्नी नायक, अजय नायक, वीरु नायक, जे स्टार, विनय नायक पर मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप लगाया गया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 13 जून को अंबेडकर सर्किल स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्राल भरवाकर घर जा रहा था। रानीबाजार पट्टी पेड़ा के पास आरोपियों ने उसकी बाइक को रुकवाया। आरोपियों ने शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर मारपीट की। एक आरोपी ने उसके सिर पर ईंट दे मारी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी उसकी जेब से तीन हजार रुपए निकाल कर ले गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |