
शहर के इस इलाके में अभी अभी चले जमकर पत्थर, मौहल्ले में दहाशत का माहौल, देखे वीडियो





शहर के इस इलाके में अभी अभी चले जमकर पत्थर, मौहल्ले में दहाशत का माहौल, देखे वीडियो
बीकानेर । शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में सोमवार रात्रि को उस समय हडक़ंप मच गया जब अचानक गली में पत्थर बाजी शुरु हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती में सोमवार रात हथियारों से लैस होकर बदमाशों ने पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के मकान पर हमला कर दिया,इससे मौके पर दशहत सी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावार भाग गये। बताया जाता है कि सैंकड़ो की तादाद में आये हमलावारों ने पूर्व पार्षद का मकान घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते हुई हमलेबाजी की इस घटना को लेकर पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा ने फड़ बाजार मोहल्ला गैर सरियान के कई बदमाशों समेत अन्य जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पत्थरबाजी इतनी तेज थी कि अरोड़ा के पडौसी के घर के अंदर तक पत्थर चले गये बताया जा रहा है उनके घर के शीशे तक टूट गये है।

