ट्रेन पर फैंके पत्थर, 23 गिरफ्तार

ट्रेन पर फैंके पत्थर, 23 गिरफ्तार

जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल में ट्रेन पर पथराव के मामले बढऩे के बाद अब रेल लाइन के निकट रहने वालों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस साल अब तक पथराव के 23 मामले सामने आ चुके है। इनमें 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रेलवे सुरक्षा बल का कहना है कि पथराव के कारण जानमाल के नुकासन के साथ ही समयबद्धता प्रभावित होती है। ऐसे में पथराव की घटनाओं से प्रभावित रेल खंडों को पहले चिह्नित किया गया। इन क्षेत्रों में पटरियों के समीप रहने वाले लोगों के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया। लोगों को पथराव से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया। साथ ही बताया गया कि गिरफ्तार होने के साथ ही ऐसे मामलों में सजा का प्रावधान है।इस अभियान के तहत अब तक कई स्थान पर लोगों से समझाइश की जा चुकी है। रेलवे सुरक्षा बल का कहना है कि 23 छोटे-बड़े सामने आए है। उनमें 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन मामलों के बारे में लोगों को जानकारी देकर उन्हें बताया जा रहा है कि ये लोग जेल की हवा खा चुके है। ऐसे में सभी लोग पथराव से बचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |