
बीकानेर में इस जगह चलती बस पर फेंका पत्थर, मुश्किल से काबू की बस





बीकानेर में इस जगह चलती बस पर फेंका पत्थर, मुश्किल से काबू की बस
बीकानेर। बीकानेर से लुधियाना जा रही एक निजी बस पर सोमवार रात साढ़े आठ बजे पत्थर फेंकने की घटना हुई। पत्थर बस के मुय शीशे को भेदते हुए चालक को लगा, जिससे वह एक बार तो बस से नियंत्रण खो बैठा। किसी तरह श्रवणराम ने सूझबूझ से बस की स्पीड को काबू कर सड़क किनारे रोका, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक, निजी ट्रेवल्स की बस सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे बीकानेर से लुधियाना के लिए रवाना हुई। बस में पर्याप्त सवारियां थी। श्रीगंगानगर सर्किल पर चालक ने बीच रास्ते की सवारी लेने से दो-तीन युवकों को मना कर दिया। इसी रंजिश के चलते युवकों ने अपने एक साथी से जामसर थाना इलाके के किस्तुरिया के पास चलती बस पर पत्थर से हमला करवा दिया। युवक ने बस पर पत्थर फेंका, जो फ्रंट शीशे को भेदते हुए चालक को जा लगा, जिससे एकबारगी बस अनियंत्रित हो गई।
चालक ने सूझ-बूझ से बस को नियंत्रित कर सड़क किनारे रोका। चालक व खलासी ने किस्तुरिया होटल पर खड़े लोगों को घटना के बारे में बताया। तब उन लोगों के साथ मिलकर चालक व खलासी ने पत्थर फेंकने वाले युवक को घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया। ग्रामीणों व सवारियों ने पत्थर फेंकने वाले युवक की जमकर धुनाई की। युवक ने बताया कि उसे पत्थर फेंकने के लिए किसी अन्य व्यक्ति ने कहा था। बस मालिक ने पत्थर फेंकने वाले व अन्य आरोपी युवकों के बारे में संबंधित थाने में शिकायत की है।

