[t4b-ticker]

बीकानेर में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का खुलासा

बीकानेर में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का खुलासा

बीकानेर। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने की सनसनीखेज घटना का आरपीएफ ने खुलासा कर दिया है। 6 जनवरी को श्रीडूंगरगढ़-बिग्गा के बीच वंदे भारत के शीशे टूटने की घटना ने यात्रियों में दहशत फैला दी थी। अब आरपीएफ की सतर्कता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में 12 वर्षीय बालक को निरुद्ध किया गया है। 6 जनवरी 2026 को बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस जब श्रीडूंगरगढ़ और बिग्गा के बीच पहुंची, तभी ट्रेन के एक कोच का विंडो ग्लास अचानक क्रेक हो गया। ट्रेन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने घटना की जांच कर रतनगढ़ चौकी में रेल अधिनियम की धारा 153 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक सुभाष बिश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। वंदे भारत ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज को वाशिंग लाइन बीकानेर से मंगवाकर विश्लेषण किया गया।

Join Whatsapp