
जयपुर में सीएम गहलोत के काफिले पर लगा पत्थर:पुलिस में मचा हड़कंप जयपुरएक घंटा पहले






जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफिले पर कल रात पत्थर लगा। यह वाक्या उस समय का है जब गहलोत दिल्ली रोड होटल में कांफ्रेस विधायकों से मिलने जा रहे थे। रात करीब सवा 8 बजे आरएसी कट के पास सीएम कार को स्कॉट कर रही इनोवा के गेट पर पत्थर लगा। जिस पर कार में सवार अधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को कार पर पत्थर आने की जानकारी दी।
सीएम कारगेट पर पत्थर लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसीपी रामगंज, गलतागेट एसएचओ, ट्रांसपोर्ट नगर एसएचओ मौके पर पहुंचे। कारगेट में पत्थर लगने की सूचना को देखते हुए आसपास में सर्च कराया गया, लेकिन कोई नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों का अंदेशा है कि दूसरी तरफ इस दौरान ट्रैफिक चल रहा था। किसी टायर से पत्थर उछल कर कार को लगा होगा। हालांकि गलता गेट थाना स्टाफ ने देर रात तक इलाके में सर्च भी किया। पुलिस को कोई संदिग्ध नहीं मिला।
पहला वाक्या जब सीएम कारगेट में लगा हो पत्थर
राजस्थान में यह पहला मामला है कि सीएम के कारगेट में चल रही कार में पत्थर लगा हो। हालांकि जिस कार में पत्थर लगा वह कार सीएम की कार के पीछे चल रही थी। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि मौके पर तस्दीक कर लेनी चाहिए। प्रदेश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआईपी मूवमेंट रहते थे। ऐसे में यह पता करना जरूरी हो जाता है कि कार पर पत्थर कैसे लगा।


