
प्लॉट में रखे तार व पट्टी चोरी






बीकानेर। प्लॉट पर रखें तार पट्टी चोरी कर लेने व गाली गलौच करते हुए धमकाने का आरोप लगाते हुए एक जने ने चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गांव तोलियासर निवासी गिरधारीलाल पुत्र कुदंनमल सोनी ने इसी गांव के निवासी शंकरलाल पुत्र बुधाराम, सुमेरमल पुत्र बुधाराम, देबुराम पुत्र बुधाराम, श्यामलाल पुत्र शंकरलाल पुरोहित पर 11 जून को 8 बजे अपने कब्जेशुदा भूखंड पर नाजायज रूप से प्रवेश कर तार पट्टियां चोरी करने का आरोप लगाया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को सौंप दी है।


