
होटल के बाहर खड़ी मिली चोरी की स्कॉर्पिया, शीशे पर लिखा माफीनामा, पुलिस पहुंची मालिक तक, पढ़ें खबर






खुलासा न्यूज बीकानेर। दिल्ली से स्कॉर्पियो चुराने वाले चोरों ने गाड़ी को बीकानेर के नापासर इलाके में एक होटल के बाहर लावारिस छोड़ दिया। चोरों ने स्कॉर्पियो के पीछे वाले शीशे पर माफीनामा भी लिखा है। चोरों ने स्कॉर्पियो के पीछे वाले शीशे पर अंदर से कागज चिपकाया है। जिस पर लिखा- दिल्ली के पालम से चोरी हुई है, सॉरी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने में खड़ा करवाया है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश कर रही है।
नापासर पुलिस के अनुसार सुबह करीब नौ बजे एक राहगीर का फोन आया था। उसने बताया कि जयपुर रोड पर स्थित ग्रीन गार्डन होटल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी है। इस पर कागज चिपकाया हुआ है, जिसमें गाड़ी चोरी की होने की बात लिखी है। राहगीर की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर स्कॉर्पियो लॉक थी। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर सामने आया कि खाड़ी पिछले दो दिनों से यहां खड़ी थी। पुलिस के अनुसार गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर अंदर से दो कागज चिपकाए हुए थे। पहले पर लिखा था कि गाड़ी दिल्ली पालम से चोरी की हुई है। इसके बाद गाड़ी के नंबर लिखे थे और अंत में सॉरी लिखा था। वहीं दूसरे कागज पर आई लव माय इंडिया लिखा था। कागजों पर लिखे गाड़ी नंबर से मालूम करवाया तो यह न्यू दिल्ली की पालम कॉलोनी के एक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड निकली।
पुलिस गाड़ी मालिक से बात की तो पता चला कि यह गाड़ी 9-10 तारीख को उनके पालम कॉलोनी स्थि घर के आगे से चोरी हुई थी। इसकी रिपोर्ट पालम थाने दर्ज करवाई हुई है। पालम थाना से संपर्क करके स्कॉर्पियो के बारे में जानकारी साझा की गई। गाड़ी को क्रेन की मदद से थाने में लाया गया है। न्यू दिल्ली की पालम पुलिस और गाड़ी मालिक के आने पर कागजी कार्रवाई कर गाड़ी सौंप दी जाएगी। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गाड़ी को यहां कौन लाया और किस वजह से ऐसा किया गया। कहीं कोई बड़ी वारदात में उपयोग लेकर तो नहीं छोड़ा गया?


