बीकानेर में श्मशान भी महफूज नहीं, चोरी हो गए पौधे

बीकानेर में श्मशान भी महफूज नहीं, चोरी हो गए पौधे

बीकानेर में श्मशान भी महफूज नहीं, चोरी हो गए पौधे

बीकानेर। चोरी के किस्से आपने दुकान, मकान या गोदाम से सुने होंगे, लेकिन इस बार चोरों ने तो हद ही पार कर दी। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित शिवबाड़ी मुक्तिधाम से जड़ समेत 40 पौधे चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय सामने आई जब जनचेतना कल्याण समिति, सेक्टर-4 के सचिव संजय गुप्ता ने देखा कि हाल ही में लगाए गए पौधे गायब हैं। उन्होंने जेएनवीसी थाने में लिखित परिवाद दर्ज कराया है। संजय गुप्ता के अनुसार, पखवाड़ेभर पहले उन्होंने मुक्तिधाम परिसर में अलग-अलग प्रजातियों के 40 पौधे रोपे थे। लेकिन 31 जुलाई की शाम जब वह स्थल पर पहुंचे, तो सभी पौधे नदारद मिले। इस पर उन्होंने 1 अगस्त को पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। संजय का कहना है कि उन्होंने विधिवत रूप से थाने में मामला दर्ज कराया, मगर पुलिस इसे घटना मानने को ही तैयार नहीं है। उनका आरोप है कि थाने ने न तो जांच शुरू की, न ही चोरी की पुष्टि की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |