बीकानेर: आसमान से रेकी, जमीन पर चोरी, ड्रोन का इस्तेमाल

बीकानेर: आसमान से रेकी, जमीन पर चोरी, ड्रोन का इस्तेमाल

बीकानेर: आसमान से रेकी, जमीन पर चोरी, ड्रोन का इस्तेमाल

बीकानेर। श्रीकोलायत उपखंड मुख्यालय के पास कोटड़ी गांव में चोरी की वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने घर को निशाना बनाया और सामान व नकदी पार कर दी। ग्रामीणों का दावा है कि चोरी से पहले चोर ड्रोन से गांव की रेकी करते थे। जबकि, पुलिस को इस तरह की कोई खबर ही नहीं रही। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी का यह स्थल पुलिस थाने के बिल्कुल पास था। बीते 10 दिनों में ही 4 घरों में चोरी हो चुकी है। अनुमानित नुकसान 10 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है।

लगातार वारदातों से आक्रोशित ग्रामीण रविवार को थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही को उजागर करते हुए नारेबाजी की। सीओ मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि चोर जल्द पकड़ लिए जाएंगे। ग्रामीणों ने खुलासा किया कि बीते दिनों से गांव के ऊपर ड्रोन उड़ता दिख रहा था। चोर अब हाइटेक तरीके से ड्रोन से गांव की रेकी कर रहे हैं। चोरी की रात भी गांव के ऊपर ड्रोन उड़ता देखा गया। यह ड्रोन बिना आवाज़ के चलता है और बंद घरों की लोकेशन बताने में मदद करता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |