
बीकानेर में मिला चोरी की मोटरसाइकिल का गोदाम






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चोरी की गई मोटरसाइकिल का गोदाम मिला है। आप सुनकर भी हैरान होंगें। लेकिन यह सच है। जिले के श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़ आड़सर स्थित लालासर रोड पर इस तरह का गोदाम पुलिस स्पेशल टीम को मिला है। जहां जिले के अलग अलग इलाकों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें यहां बरामद हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर पुलिस ने एक मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार किया था एवं उसे रिमांड पर लिया गया तो उससे पता चला कि चोर द्वारा चोरी के बाद मोटरसाईकिलें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अपने साथी को पहुंचा देता था एवं साथी द्वारा गांव आड़सर में लालासर रोड पर लिए गए एक गोदाम में छिपा देता था। इस पर जिला स्पेशट टीम की यूनिट ने शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ के गांव आडसर में छापा मारा एवं बडी संख्या में चोरी की गई मोटरसाईकिलें जब्त की है। सूचना तो यह मिल रही है कि बीकानेर में गिरफ्तार चोर ने चोरी की गई करीब 27 मोटरसाईकिलें श्रीडूंगरगढ़ में रखे होने की जानकारी दी थी लेकिन गोदाम से 19 एवं एक मोटरसाईकिल श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सूनी पड़ी हुई मिली है। प्रकरण में कुल 20 मोटरसाईकिलें बरामद होने की जानकारी मिल रही है एवं कार्रवाई में पुलिस सहित साईबर सेल के एक्सपर्ट भी शामिल है। हालांकि इस संबध में पुलिस द्वारा पुख्ता जानकारी देते हुए अभी तक कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया गया है, अभी प्रकरण में अनुसंधान जारी है। जानकारी यह भी मिल रही है कि श्रीडूंगरगढ़ में जो चोर सरगना था जिसके पास आस पास के चोर अपने अपने इलाकों में चोरी कर मोटरसाईकिल पहुंचाते थे वह फरार है एवं उसके गोदाम से मोटरसाईकिलें जब्त की गई है।


