
बीकानेर आ रही दो स्लीपर बसों में पकड़ा चोरी का माल






खुलासा न्यूज बीकानेर। अहमदाबाद से बीकानेर की ओर जा रही दो स्लीपर बसों में कर चोरी कर परिवहन किए जा रहे माल को वाणिज्य कर विभाग की टीम ने जब्त कर भारी जुर्माना लगाया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बसों की छत व डिकियों में कपड़ा, बिस्किट, पम्प सहित अन्य सामान भरा हुआ था, जिसकी जांच करने पर ज्यादातर माल कर चोरी कर परिहवन करते हुए पाया गया। इस पर दोनों बसों को वाणिज्य कर विभाग कार्यालय लाया गया तथा दिनभर की कार्रवाई के बाद दोनों बसों में भरे माल की कीमत का आंकलन कर जुर्माना लगाया। वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में एसीटीओ दिनेश चौधरी, गणपतराम चौधरी आदि की टीम ने कार्रवाई कर एक बस में भरे माल पर 1.52 लाख तथा दूसरी बस में भरे माल पर 1.97 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने बताया कि कर चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
यात्री वाहनों का होने लगा दुरुपयोग यात्री परिवहन का अच्छा व सुलभ साधन निजी ट्रेवल्स की स्लीपर बसों में सवारियों की आड़ में माल ढुलाई के साथ मादक पदार्थों की तस्करी एवं टेक्स चोरी का माल परिवहन किया जाने लगा है। दक्षिणी राजस्थान से आने वाली स्लीपर बसों में सामान के बीच दबाकर डोडा-पोस्त, अफीम, अफीम का दूध, चांदी सहित अन्य अवैध माल इधर-उधर किया जा रहा है। साथ ही बीकानेर से आने वाली स्लीपर बसों में नकली व घटिया स्तर का मावा धड़ल्ले से परिवहन हो रहा है। स्थिति यह है कि व्यापारी ट्रांसपोर्ट का महंगा भाड़ा बचाने के साथ टेक्स चोरी का माल भी स्लीपर बसों से परिवहन करने लगे हैं।
सवारियों को उठानी पड़ती है परेशानी मादक पदार्थों की तस्करी हो या टेक्स चोरी का माल, जब भी पुलिस, प्रशासन या वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी कार्रवाई करते हैं तो बस को जब्त करना पड़ता है या माल की जांच के लिए काफी देर तक बस को रोकना पड़ता है, ऐसे में बस में सवार यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ी दोनों बसों को जब्त करने पर बसों में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन पकड़ कर गंतव्य तक जाना पड़ा।


