
ढाणी में बने कमरे में रखा लोहे का कीमती सामान चोरी कर ले गए






बीकानेर। शहर व गांवों के बाद अब चोर खेतों में बनी ढाणियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे है। एक चोरी की घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है। जहां चोर खेत में बने कमरों में रखा लोहे का कीमती सामान के साथ-साथ वहां रखा कबाड़ चोरी कर ले गए। इस संबंध में चाण्डासर निवासी मदनलाल पुत्र परमाराम ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके खेत में बने तीन कमरों के लोहे के दरवाजे, एक लोहे का गाटर, एक लोहे की बड़ी चाल, एक बड़ा जनरेटर, सात चारपाई व अन्य छोटे-मोटे लोहे का कबाड़ अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।


