
दो अलग अलग जगहों से भेड़ों को चुराया






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में बढ़ती चोरियों के बाद अब चोरी के अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही दो अलग-अलग जगह पर भेड़ चुराने के मामले सामने आए हैं। इस सम्बंध में गजनेर थाने में मगाराम निवासी ईन्दो का वाला गजनेर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना चानी में 24 दिसम्बर की रात्रि की हैं। प्रार्थी ने बताया कि 24 दिसम्बर की रात्रि के कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी 5 भेड़े और एक नर भेड़ बाड़े से ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। वहीं पांचू थाने में लिछानाथ निवासी शोभाण ने भानीराम नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 10 फरवरी को शोभाणा की रोही की हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने चरने के लिए गयी उसकी दो भेड़ों को चुरा कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


