
तूफानी तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, इतने अंक उछला सेंसेक्स







तूफानी तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, इतने अंक उछला सेंसेक्स
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) में तेजी के साथ ग्रीन में कारोबार की शुरुआत हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) ओपन होने के साथ ही 400 अंकों की छलांग लगा गया और फिर कुछ ही देर में ये 650 अंक तक उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) ने भी 60 अंकों की तेजी लेते हुए कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान शुरुआती कारोबार में देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस का शेयर (Reliance Share) तूफानी तेजी के साथ कारोबार करता दिखा और ये 3 फीसदी तक उछल गया. बीएसई के सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद 79,212.53 की तुलना में सोमवार को उछलकर 79,343.63 पर कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही देर में ये लंबी छलांग लगाते हुए 79,668.58 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी शुरुआत से ही तेजी पकड़े रखी. एनएसई का ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 24,039.35 के स्तर से उछलकर 24,070.25 पर खुला और फिर कुछ ही देर में ये भी 24,152.20 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया. यही नहीं महज आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही Sensex 650 अंक चढ़कर 79,932 के लेवल पर कारोबार करने लगा. Nifty भी 155 अंक चढ़कर 24,200 के आस-पास कारोबार करता नजर आया.

