Gold Silver

शेयर बाजार की बदली-बदली चाल… बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स रिकवरी मोड में, इन 10 शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार की बदली-बदली चाल… बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स रिकवरी मोड में, इन 10 शेयरों में गिरावट

मुंबई। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियाई बाजार में सुस्ती के चलते भारतीय बाजार भी लाल निशान पर ओपन हुआ। प्री-ओपन में भी इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे और जब सुबह 9.15 बजे पर शेयर मार्केट ओपन हुआ, तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 79,298.46 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने 100 अंक की गिरावट लेकर 24,100 के लेवल से नीचे कारोबार शुरू किया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को Share Market ने बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और BSE Sensex अपने पिछले बंद 79,486.32 की तुलना में गिरावट लेते हुए 79,298.46 के लेवल पर ओपन हुआ। लाल निशान पर खुलने के बाद मिनटों में ही गिरावट और भी तेज हो गई और सेंसेक्स 453.28 अंक फिसलकर 79,033 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया। हालांकि, आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी रिकवरी मोड में नजर आने लगा। Sensex की शुरुआती गिरावट 9.43 बजे पर महज 35 अंक रह गई, जबकि निफ्टी इंडेक्स 24 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था।

खुलते ही धड़ाम हो गए ये शेयर
शेयर बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स पर नजर डालें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल Asian Paint Share 8.49% फिसलकर 2534.05 रुपये पर आ गया।इसके अलावा Axis Bank Share 1.34% की गिरावट लेकर 1145.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। Bajaj Finance Share और Adani Port Share भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर ओपन हुए। शुरुआती कारोबार में मिडकैप कंपनियों में शामिल Arti Industries Share 7.90%, Whirlpool Share 4.09%, UPL Share 3.77%, RVNL Share 2.77% और Suzlon Share 2.30% की गिरावट के साथ ट्रेड करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल शेयर की बात करें, तो IFGL Export का शेयर 9.91% की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था।

Join Whatsapp 26