
दो गुटों के बीच चले लाठी डण्डे, 4 जने घायल






खुलासा न्यूज बीकानेर। सोलर प्लांट में दो गुट आपस में भिड़ गए हैं। घटना जामसर थाना क्षेत्र के नूरसर की हैं। जहां पर दो कांट्रेरक्टर आपस में भिड़ गए हैं। जिनमें एक नूरसर और एक भरू गांव का ठेकेदार हैं। सोलर प्लांट में ठेके को लेकर आपस में बेालाचाल देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी। जामसर थानाधिकारी गौरव से मिली जानकारी के अनुसार लाठी और डण्डे से दोनो गुटों में मारपीट हुई हैं। जिसमें करीब 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलो में एक पक्ष के मुराम,हाकम है वहीं दूसरे पक्ष के यूसूफ घायल हुआ हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया हैं।


