[t4b-ticker]

जमीनी विवाद को लेकर लाठी भाटा जंग,देखे विडियो

बीकानेर। जिले के खाजूवाला में जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों में लाठी भाटा जंग हो गई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के 19 केवाईडी में ट्रेक्टर में सवार होकर आएं कुछ जनों ने लाठियों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश मेघवाल अपने भाई व परिजनों के साथ खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान टे्रक्टर आर जे 07 आर ए 6284 पर पदमाराम पुत्र धर्माराम मेघवाल व भगवानराम सहित अनेक जने हाथों में लाठियां लेकर आएं और जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में करीब आधा दर्ज लोग घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी ले जाया गया है। इस संदर्भ में ओमप्रकाश मेघवाल ने पदमाराम पुत्र धर्माराम मेघवाल व भगवानराम,सहीराम,गोरधनराम,मुकेश,देवी पत्नी भगवानाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

https://youtu.be/DGiXIrANBLQ

Join Whatsapp