सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, अब गिरफ्तार

सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, अब गिरफ्तार

सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, अब गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़। चूरू के महिला थाने में साल 2018 में दर्ज नाबालिग बेटी से रेप के आरोपी सौतेले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी ने अपनी फरारी बैंगलोर, दिल्ली और कोलकाता शहरों में रहकर काटी थी। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

महिला थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी रामचन्द्र चेतीवाल ने बताया कि अगस्त 2018 में 13 वर्षीय नाबालिग के मामा ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बहन का बाड़मेर के शालीभद्र से पुर्नविवाह हुआ था। उसकी बहन के पहले से 3 संतान थी। जो इस शादी के बाद उसके साथ ही बाड़मेर रहते थे। 13 वर्षीय नाबालिग ने अपने मामा को एक दिन कॉल किया और उसे चूरू ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद 17 अगस्त 2018 को उसे चूरू लेकर आ गए। चूरू में आने के बाद जब उससे पूछा तो नाबालिग ने बताया कि उसका सौतेले पिता शालीभद्र उस पर गंदी नजर रखता है और अश्लील और गंदी हरकतें करता है। आरोपी पिता ने धमकी दी कि किसी को बताया तो उसे और उसकी मां को घर से निकाल देगा। 15 अगस्त 2018 को आरोपी ने बाथरुम में ले जाकर उसके साथ रेप भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी और पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया।

वारदात के बाद से ही आरोपी फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचता रहा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम रखा। अब मुखबिर की सूचना के बाद महिला थाने के कॉन्स्टेबल अनूप और मुकेश ने आरोपी सौतेले पिता को बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |