नगासर में निर्माणाधीन जलाशय पर स्टे खारिज, विभाग ने वहां कामकाज शुरू कर दिया

नगासर में निर्माणाधीन जलाशय पर स्टे खारिज, विभाग ने वहां कामकाज शुरू कर दिया

बीकानेर जलदाय विभाग की ओर से साल 2052 तक की प्यास बुझाने के लिए बनाए जा रहे जलाशय निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को राजस्व अपील अधिकारी ने नगासर झील पर लगे स्टे को खारिज कर दिया।दरअसल नगासर में पीएचईडी की ओर से 2500 लाख लीटर का जलाशय बनना था।
अपीलार्थी शिवकुमार खडग़ावत की ओर से राजस्व अपील अधिकारी के समक्ष उपखंड अधिकारी की ओर से 12 जनवरी के विरुद्ध अपील और जलाशय निर्माण रोकने का प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रस्तावित जलाशय के आसपास 17 और गांवों को आगामी 100 साल तक पीने का पानी मुहैया कराने का प्रावधान है। करीब 17 लाख लोगों को इससे फायदा होगा। राजस्व अपील अधिकारी ने भविष्य में पेयजल जरूरत को देखते हुए स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया। पीएचईडी की ओर से पैरवी एड.अशोक भाटी ने की। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल ने कहा कि स्टे खारिज होते ही विभाग ने वहां कामकाज शुरू कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |