Gold Silver

सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा की डेट्स जारी, देखें शेड्यूल

जयपुर।राजस्थान लोक सेवा आयोग  ने स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार आयोग 18 दिसंबर को पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराएगा। गौरतलब है कि RPSC ने सितम्बर माह में स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के कुल 43 पदों पर भर्ती कराने की घोषणा की थी। जिसके लिए आयोग ने लिखित परीक्षा, शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करने की बात कही थी।भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती में लिखित परीक्षा का 40%, शैक्षणिक योग्यता का 20% और इंटरव्यू का 40% वेटेज होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. आरपीएससी जल्द ही एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और तिथि के डिटेल की घोषणा करेगा।

 ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आयोग आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. बता दें कि RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in है।

Join Whatsapp 26