लंपी, बेरोजगारी को लेकर विधानसभा को घेरने जा रहे प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को पुलिस ने धक्का मार कर नीचे गिरा दिया - Khulasa Online लंपी, बेरोजगारी को लेकर विधानसभा को घेरने जा रहे प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को पुलिस ने धक्का मार कर नीचे गिरा दिया - Khulasa Online

लंपी, बेरोजगारी को लेकर विधानसभा को घेरने जा रहे प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को पुलिस ने धक्का मार कर नीचे गिरा दिया

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से लंपी, बेरोजगारी और दूसरे मुद्दों को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे पार्टी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। जयपुर के सहकार मार्ग पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। इस बीच बैरिकेडिंग पर चढ़े बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को पुलिसवालों ने धक्का मार दिया। जिससे वे नीचे गिर गए। कार्यकर्ताओं को आगे बढऩे से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
इससे पहले सुबह 11 बजे सी-स्कीम स्थित बीजेपी ऑफिस से सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूनिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से विधानसभा घेराव के लिए कूच किया, लेकिन सहकार मार्ग पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। यहां पार्टी नेताओं की ओर से नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गिरफ्तारी दी।
वहीं, आज सुबह पार्टी कार्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा अभी श्राद्ध पक्ष चल रहा है। 2023 में कांग्रेस पार्टी का परमानेंट श्राद्ध हो जाएगा। भारत और राजस्थान से कांग्रेस सरकार का सफाया हो जाएगा।
उन्होंने कहा राहुल गांधी ने तेजाब फिल्म की माधुरी दीक्षित की तरह 123, 4567… गाना गाया था। किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक कर्ज माफी नहीं हुई है। सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। गहलोत सरकार गायों की हत्यारी है। बीजेपी मांग करती है कि जिन किसानों और पशुपालकों की गायों की मौत हुई है, उन सभी को 50-50 हज़ार रुपये का मुआवजा सरकार दे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26