
प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने को कहा







खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।अर्जुनसर 4 अगस्त । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा का शुक्रवार को जयपुर से श्रीगंगानगर जाते समय लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में कस्बे के पल्लू तिराहे पर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री बेनीवाल व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डोटासरा का माला, साफा व स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा यहां कुछ समय के लिए ठहरे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र का कांग्रेस कार्यकर्ता हमेशा पार्टी के लिए तत्पर खड़ा है और सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा सरपंच संघ जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़ , प्रदेश कांग्रेश कमेटी सदस्य और बीकानेर फल मंडी अध्यक्ष राजा राम जांगू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए गये हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में लूणकरणसर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई थी और आगे भी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे
इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पतराम गोदारा लादूराम थालोड पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ जैतपुर सरपंच मीरा शर्मा महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख बालादेसर सरपंच पुरखाराम मूण्ड सेवादल अध्यक्ष शंकर आचार्य जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष हरि लेघा सद्दाम कुरैशी लिच्छूराम मूण्ड रेखाराम मूण्ड मोहनलाल तावनिया, सत्यनारायण सुथार, भूराराम सहारण, नरेश ओझा, राकेश गोदारा, नरेन्द्र कड़वासरा डीएमएफटी सदस्य अमजद हुसैन दीनदयाल मुद्गल अनिल स्वामी राकेश गोदारा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।


