
सीएमओ सहित प्रदेश के मंत्रियों ने मनोज का बंधाया ढ़ाढस






बीकानेर। कांग्रेस समर्थित निर्दलियी पार्षद मनोज विश्नोई की माताश्री के निधन पर सीएमओ की ओर से आएं शोक संदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक संवेदना जताई है। गहलोत ने विश्नोई कइस संकट के समय धैर्य रखने को कहा। उधर उर्जा व जन स्वा मंत्री डॉ बी डी कल्ला व शांति धारीवाल ने मनोज को फोन करके दु:ख की घड़ी में संवेदना में प्रकट की।वहीं भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित और नोखा नगरपालिका चैयरमेन नारायण झंवर,कन्हैयालाल तापडिय़ा सहित कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों ने पार्षद मनोज बिश्नोई के निवास पर जाकर संवेदना प्रकट कर उनकी माता के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।


