Gold Silver

 राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन, जीते पदक 

 राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन, जीते पदक 
बीकानेर। 68 वीं राजस्थान राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता  25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक भीलवाड़ा में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। महिला एकल मुक़ाबले में अंजली सिंह ने समायरा शर्मा जयपुर को संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में 4-3 से हराकर महिला एकल वर्ग में राजस्थान चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में प्रियांश सिंह भाटी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग टीम मुकाबले में बीकानेर महिला टीम ने अंजली सिंह की कप्तानी में जयपुर को फाइनल में 3-0 से हराकर बीकानेर जिले की महिला टीम को राजस्थान विजेता बनाया। महिला टीम में अंजलि सिंह, सुहानी बांठिया, प्रानशी मिश्रा, पालक शेखावत व दीपिका सांखला थे। वही 19 वर्ष बालक मुक़ाबले में प्रियांश सिंह भाटी, बीकानेर ने देवांश मुदगल जयपुर को फाइनल मुक़ाबले में 4-1 से हराकर 19 वर्ष बालक मुक़ाबले में राजस्थान चैंपियन बने। 19 वर्ष बालिका के एकल मुकाबले में अंजलि सिंह व सुहानी बांठिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बालक 17 वर्ष टीम मुक़ाबले के फाइनल में  बीकानेर जिले की टीम प्रियांश सिंह भाटी की कप्तानी में जयपुर को 3-1 से हराकर बीकानेर टीम ने 17 वर्ष बालक वर्ग के टीम मुक़ाबले में चैंपियन बनी।टीम में प्रियांश सिंह भाटी अरमान बांठिया प्रांशु स्वामी व वेदान्त बंसल सदस्य थे। बालिका 17 वर्ष वर्ग के टीम मुक़ाबले में बीकानेर ने रजत पदक प्राप्त किया टीम में सुहानी बांठिया अंजलि सिंह यशु सांखला व कनिष्का राजपुरोहित थे। वही 17 वर्ष बालक व बालिका के एकल मुक़ाबले में प्रियांश सिंह भाटी व सुहानी बांठिया ने रजत पदक प्राप्त किया। 17 वर्ष बालिका एकल मुक़ाबले में अंजलि सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम के कोच अविनाश सिंह राठौड़ थे। टीम मैनेजर संजय मिश्रा व पुष्पा देवी थे। टीम के बीकानेर आने पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष के एल कल्ला, उपाध्यक्ष भंवर सिंह कांधल, सी एम चौधरी, कमलेश धतरवाल सचिव भवानी सिंह द्वारा स्वागत किया गया।
Join Whatsapp 26