
डीडवाना में होगी राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप, इस तारीख को होगा खिलाडिय़ों का चयन





खुलासा न्यूज बीकानेर। 49वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप बालक एवं बालिका 2024 का आयोजन डीडवाना में होना है। उपरोक्त प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की दोनों वर्गों की टीमें भाग लेगी। यह प्रतियोगिता दिनांक 08.12.2024 से 10-12-2024 तक होनी है। इस प्रतियोगिता में जिले की टीमों के चयन हेतु जिला बास्केटबॉल संघ, बीकानेर द्वारा जिला स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2024 का आयोजन स्थानीय वेटनेरी कॉलेज बास्केटबॉल कोर्ट पर दिनांक 24/11/2024 से 26/11/2024 तक होना है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें बालिका वर्ग में अपनी प्रविष्टियां संपत राठौड़ एवं निशा लिम्बा को दिनांक 23/11/2024 तक दे सकते हैं। बालक वर्ग में भाग लेने की इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टियां फुसाराम भादु एवं आनंद सिंह राजवी को दिनांक 23/11 /24 तक को दे सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने जि़ले के अलावा अन्य जि़ले से नहीं खेल सकता। खिलाड़ी का जन्मतिथि 01/01/2011 या इसके बाद की होनी चाहिए। जन्मतिथि के प्रमाण हेतु पिछले कक्षा की अंक तालिका या जन्म प्रमाण पत्र (जो जन्म वर्ष से 5 वर्ष के अंदर तक बना हो ) एवं मूलनिवास प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है। दूसरे जि़ले से कोई खिलाड़ी तभी खेल सकता है जब वह उस जि़ले में नियमित अध्यनरत हो। उपरोक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बीकानेर जिले की टीमों का चयन किया जाएगा। जो की डीडवाना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेगी।


