राज्यस्तरीय सीनियर महिला क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता, बीकानेर की टीम ने सवाईमाधोपुर को हराया, कविता ने लगाया शतक

राज्यस्तरीय सीनियर महिला क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता, बीकानेर की टीम ने सवाईमाधोपुर को हराया, कविता ने लगाया शतक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में राजस्थान की राज्यस्तरीय सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता अन्तर्गत जयपूर मे खेले गये मैच में बीकानेर ने सवाईमाधोपुर को 116 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि बीकानेर की कविता की ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20 चौकों की सहायता से नोट आऊट रहते 109 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे छोर से नीलम ने भी शानदार खेलते हुए 69 रन बनाये। इस प्रकार बीकानेर की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 211 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करती हुई सवाई माधोपुर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 95 रन बना सकी। बीकानेर टीम की प्रियंका, सरिता, नेहा, विजय लक्ष्मी, मनीषा इन सभी ने एक-एक विकेट लिया। संयुक्त सचिव अनिल सिडाना ने बताया कि बीकानेर का तीसरा मुकाबला अजमेर से होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |