
राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 19 अगस्त सै






बीकानेर। राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022 (बालक एवं बालिका वर्ग ) का आयोजन दिनांक 19 अगस्त 2022 से 21 अगस्त 2022 तक भीलवाड़ा में होना है।उपरोक्त प्रतियोगिता से पूर्व जिला बास्केटबॉल संघ बीकानेर द्वारा डॉ॰ करणी सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 12 अगस्त 2022 से 14 अगस्त 2022 तक होना है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक टीमें दोनों वर्गों में प्रविष्टियां 12-8-22 को सुबह 12:00 बजे तक बालक वर्ग में फूसाराम भादू एवं नरेंद्र गहलोत बालिका वर्ग में श्रीमती संपत राठौड़ एवं निशा लिंबा को देवें। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बालक/बालिका दोनों वर्गों में बीकानेर जिले की टीमों का चयन किया जाएगा जोकि भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।


