
राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा आज से, इतने लाख विद्यार्थी देंगे एक समान पेपर






राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा आज से, इतने लाख विद्यार्थी देंगे एक समान पेपर
बीकानेर। प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा, जिसमें एक जैसे पेपर को एक साथ 42 लाख विद्यार्थी हल करेंगे। इस परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग करवा रहा है। यह पहला मौका है जब कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा राज्य स्तर पर करने का इतिहास रचने जा रहा है। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कराई जाने वाली किसी भी परीक्षा में एक साथ बैठे परीक्षार्थियों की संख्या से काफी ज्यादा होगी।
प्रदेश में शनिवार को शुरू हो रही कक्षा 9 से 12 तक की राज्य स्तरीय अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 20 हजार 675 सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 23 लाख 93 हजार 214 विद्यार्थी तथा 16 हजार 169 निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 36 हजार 844 स्कूलों के परीक्षा केंद्र में होगी। एकीकृत प्रश्न पत्रों की इस परीक्षा का आयोजन सफल रहता है तो शिक्षा विभाग सबसे ज्यादा परीक्षार्थियों वाली परीक्षा कराने वाली एजेंसी साबित होगी। अभी तक अर्द्धवार्षिध्का आयोजन जिला स्तर पर ही होता रहा है। इनमें प्रश्न पत्र जिला स्तर पर तैयार करते रहे है। पहली बार सभी के लिए एक समान पेपर होंगे।


