
मई माह में होगी राज्य स्तरीय जीनियस स्टूडेंट ऑफ स्कूल प्रतियोगिता, पोस्टर का किया लोकार्पण




मई माह में होगी राज्य स्तरीय जीनियस स्टूडेंट ऑफ स्कूल प्रतियोगिता, पोस्टर का किया लोकार्पण
बीकानेर। जेएनवी कॉलोनी स्थित मिरेकल लर्निंग फाउंडेशन द्वारा मई माह जीनियस स्टूडेंट ऑफ स्कूल राजस्थान स्टेट लेवल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मिरेकल लर्निंग फाउंडेशन के संस्थापक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सरकारी व निजी विद्यालयों के कक्षा 4 से बारहवीं तक के विद्यार्थियों हेतु ‘समय बचाओ, भविष्य बनाओ’ थीम पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं नागौर की स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं। प्रत्येक जिले से 100 विद्यार्थियों के चयन होने पर प्रतियोगिता का सेंटर वही जिला रहेगा अन्यथा चयनित सेंटर में परीक्षा देनी होगी। फाउंडेशन सचिव आरती राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों को बुक्स, मेडल, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। यह पुरस्कार समारोह जुलाई में आयोजित होगा। फाउंडेशन के करण सिंह सिसोदिया ने बताया कि गत वर्ष जिला स्तरीय जीनियस स्टूडेंट ऑफ बीकानेर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें विजेताओं को डेढ़ लाख रुपए के नगद पुरस्कार दिए गए तथा 50 स्कूलों को सम्मानित किया गया था। राज्य स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता के पोस्टर का लोकार्पण शनिवार को एमएलएफ सेंटर पर शिक्षाविद् सुरेन्द्र डागा, लक्ष्मण सिंह, आरती राठौड़, ओमाराम मेघवाल, करण सिंह सिसोदिया, नीरज शर्मा, पंकज सोनी एवं वर्षा सोनी द्वारा किया गया।
विजेताओं को मिलेंगे ढेरों पुरस्कार
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 2,51,000, द्वितीय 1,51,000, तृतीय 1,00,000 रुपए, चतुर्थ- स्कूटी, पंचम- लैपटॉप, षष्टम- गोवा टूर, सप्तम- माउंट आबू टूर, अष्टम- रेंजर साइकिल, नवम- स्मार्ट वॉच (11 विद्यार्थी), दशम 1100 रुपए (21 विद्यार्थी), ग्यारहवां- 501 (51 विद्यार्थी) एवं गिफ्ट वाउचर (21 विद्यार्थी)
परीक्षा तनाव एवं असहजता दूर करना मुख्य उद्देश्य
मानसिक गणितीय, तार्किक, जनरल नॉलेज, अंग्रेजी एवं विज्ञान से जुड़े प्रश्नों पर आधारित इस प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रतिभागियों को उनकी कक्षा के आधार पर सिलेबस भी जारी किया जाएगा। आरती राठौड़ ने बताया कि अक्सर प्रशासनिक, रेलवे आदि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को तनाव हो जाता है। उसी तनाव और असहजता को दूर करने के लिए तथा परीक्षा के भय को मिटाने के लिए मिरेकल लर्निंग फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिताएं करवाई जाती है। इस प्रतियोगी परीक्षा में सभी प्रश्न ओएमआर बेस होंगे।
बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक बना एमएलएफ
विगत तीन वर्षों से मिरेकल लर्निंग फाउंडेशन का संचालन बीकानेर में किया जा रहा है। संस्थापक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हाल ही में पांच दिवसीय तलवारबाजी ट्रेनिंग कैम्प, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, संस्कार शिविर जैसी अनेक गतिविधियां समय-समय पर करवाई जाती है। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट में स्किल डवलपमेंट के तहत अबेकस, वैदिक मैथ्स, कैलिग्राफी, कोडिंग, रोबोटिक, एसटीइएम, एनएलपी, मेमोरी साइंस, पब्लिक स्पीकिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। आरती राठौड़ ने बताया कि इसी माह से बच्चों को रचनात्मक बनाने के उद्देश्य से बीकानेर के लगभग सभी हिस्सों में नि:शुल्क ड्राइंग कम्पीटिशन भी आयोजित किया जाएगा।




