
राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 26 नवंबर को






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर।राज्य स्त्री सेक्सी सम्मेलन का आयोजन दिनांक 25 26 नवंबर 2022 को होगा बीकानेर में सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी महाजन पहुंचे। संघ के शैक्षिक मुद्दे जिसमें तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानांतरण किए जाए एवं समस्त संघ के शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू की जाए । शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त किया जावे एवं शिक्षकों से करवाए जाने वाले ऑनलाइन कार्य तुरंत बंद किए जावे। उप प्रधानाचार्य के पद 50% पद सीधी भर्ती से भरे जावे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति एन ई पी 20-20 रद्द की जाए। शिक्षा में संविदा भर्ती व ठेका नियुक्ति गेस्ट फैकल्टी ना करके नियमित नियुक्तियां की जावे। इस अवसर पर Gsss महाजन में पोस्टर विमोचन किया। साथ में शिक्षकों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी
केसराराम जी गोदारा,रेवंतराम जी गोदारा ,महाजन प्रिंसिपल शैलेंद्र कुमार डूडी,लालचंद थोरी,रतिराम सारण,खुमानाराम सारण,देवेंद्र कुमार सारण,बजरंग गोदारा,समस्त शिक्षक उपस्थित रहे,राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।


