बीकानेर मे चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, जानिए किसने मारी बाजी और किसके हाथ आई हार

बीकानेर मे चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, जानिए किसने मारी बाजी और किसके हाथ आई हार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर मे चल रही राज्य स्तरीय अण्डर -19 डुंगरपुर शिल्ड प्रतियोगिता मे बुधवार को खेले गए मैच में पहला मुकाबला रेलवे खेल मैदान पर जोधपुर व टोंक की टीम के बीच हुआ। टोंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नो विकेट खोकर 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जोधपुर की टीम ने 47.4 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया । टोंक टीम के मोहम्मद अनास ने 92 रनों का योगदान दिया। जोधपुर के आर्यन बिश्नोई 87 व जगदीश चौधरी ने 56 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से मैच जिता दिया। गेंदबाजी में जोधपुर के कृष्णा मालवीय व कितन देवासी तथा टोंक टीम के विवेक साहु ने तीन-तीन विकेट लिए । अफरोज खान व अनिल सीडाणा ने बताया की दूसरा मुकाबला सादुल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें पाली की टीम विजय रही। बारा की टीम ने 35.4 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में पाली की टीम ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया । पाली के हितेश कुमार ने 64 विशाल नाथ ने 32 रन का योगदान दिया। बारा के विशेष बेनीवाल ने 38 रन बनाये। गेंदबाजी में चंद्रपाल सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए नरेश बिश्नोई लवराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए ।

Join Whatsapp 26