
स्कूल खेलकूद का राज्य स्तरीय कैलेंडर जारी, जानिए कब से शुरू होंगे टूर्नामेंट







खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेशभर में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं 24 अगस्त से शुरू होंगी और राज्य स्तर पर 11 नवम्बर को संपन्न होंगी। स्कूली खेलकूद का कैलेन्डर शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। राज्य स्तरीय खेलकूद 19 सितम्बर से शुरू होंगे और प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग खेलों के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी कैलेन्डर में खेलों को चार अलग-अलग समूहों में विभाजित किया गया है। इन्हीं समूहों के आधार पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं होगी। पहले समूह में हॉकी, हैंडबॉल, कुश्ती, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, योगा, रग्बी फुटबॉल के खेल होंगे। वहीं दूसरे समूह में बॉक्सिंग, बैडमिन्टन, फुटबॉल, तैराकी, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक्स, कराटे, शतरंज, नेब्बॉल, खो-खो, साइक्लिंग (ट्रैक) के खेल होंगे। तीसरे ग्रुप में राइफल शूटिंग, लॉन टेनिस, कबड्?डी, ताइक्वांडो, जूडो, सेपक टकरा, क्रिकेट, साइक्लिंग (रोड), वुशु, रोलर स्केटिंग, मलखम्भ होंगे। वहीं चौथे समूह में अंडर 17 और अंडर 19 में सिर्फ एथलेटिक्स के खेल होंगे।
इन तारीखों को होंगे टूर्नामेंट
स्कूल स्तर पर 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच सभी समूहों के खेल होंगे। यानी स्कूल में सभी खेलकूद प्रतियोगिताएं इन्हीं डेट्स में होगी। जिला स्तर पर पहले समूह की आठ सितम्बर से बारह सितम्बर के बीच, दूसरे समूह की 19 से 23 सितम्बर के बीच, तीसरे समूह की 24 सितम्बर से 29 सितम्बर के बीच और चौथे समूह की 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच होगी। राज्य स्तर के टूर्नामेंट प्रथम समूह के 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक, दूसरे समूह के 3 अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक, तीसरे समूह के नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक और चौथे समूह के चार नवम्बर से 8 नवम्बर तक टूर्नामेंट होंगे।


