राज्य स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता कल से, क्वालिफाई के 275 मुकाबले होंगे

राज्य स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता कल से, क्वालिफाई के 275 मुकाबले होंगे

बीकानेर. राज्य बैडमिन्टन संघ के तत्वाधान में जिला बैडमिन्टन संघ बीकानेर द्वारा राज्य स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता डॉ. करणी सिंह स्टेडियम बीकानेर में 2 से 7 अगस्त तक आयोजित होगी। जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो गई जिला बैडमिन्टन संघ के आयोजन सचिव नारायण दास पुरोहित नेबताया कि प्रतियोगिता की लगभग सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। डॉण्करणी सिंह स्टेडियम में 2 व 3 अगस्त को क्वालिफाईंग के लगभग 275 मुकाबलेआयोजित होंगे और उसके आधार पर 60 खिलाड़ी मैन ड्रा में जायेंगे। प्रतियोगितोके मैन ड्रा के मुकाबले4 अगस्त कोप्रात: 9 बजे प्रारम्भ होंगे। प्रतियोगिता के लिये निर्णायक मण्डल सी.पी.शर्मा] त्रिलोक शुक्ला] विनीत शर्मा दोपहर तक बीकानेर पहुंच गएए जिन्होंने तकनीकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्य संघ के सचिव केण्केण्शर्मा हनुमानगढ़ से सीधे सोमवार शाम बीकानरे पहुंचे। इस प्रतियोगिता केआधार पर राज्य बैडमिन्टन टीम का चयन किया जायेगाए जो श्रीगनर में आयोजित अन्तराज्जीय बैडमिन्टन प्रतियोगितामें भाग लेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |