राज्यस्तरीय 47 वीं सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 से - Khulasa Online राज्यस्तरीय 47 वीं सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 से - Khulasa Online

राज्यस्तरीय 47 वीं सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 से

गंगानगर ।राज्यस्तरीय 47 वीं सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022 ( बालक व बालिका )वर्ग का आयोजन दिनांक 26-10-2022 से 28-10- 2022 तक श्री गंगानगर में होना है एवं राज्य स्तरीय 37 वीं यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022 बालक व बालिका वर्ग का आयोजन दिनांक 29-10-2022 से 31-10-2022 तक सीकर में आयोजित होनी है ।
उपरोक्त प्रतियोगिता से पूर्व जिला बास्केटबॉल संघ बीकानेर द्वारा रेलवे स्टेडियम में जिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 14-10-2022 से 16-10-2022 तक हुआ। जिसमें सब जूनियर टीम में बालक वर्ग में दुर्गादास क्लब ने महाराणा प्रताप क्लब को हराकर विजय प्राप्त की और बालिका वर्ग में दुर्गादास क्लब ने महारानी क्लब को हराकर विजय प्राप्त की। यूथ बालक वर्ग में करणी क्लब ने गुरुजी क्लब को हराकर विजय प्राप्त की और बालिका वर्ग में आर वाई सी सी क्लब ने दुर्गादास क्लब को हराया ।
जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया किअच्छा प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर सब जूनियर टीम का 16-10-22 से 25-10-22 तक और युथ टीम खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 16-10-22 से 28-10-22 तक रेलवे स्टेडियम में आयोजित होगा ।
दोनों टीमों के फाइनल मुकाबले बड़े ही रोमांचक रहे । हमारे बीच मुख्य अतिथि सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर एवं बास्केटबॉल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित श्री राम कुमार, रेलवे एडीआरएम स्पोर्ट्स ऑफिसर एनके शर्मा , ‘रामसा’ छप्पन भोग , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवकुमार तिवारी जिला बास्केटबॉल संघ कोषाध्यक्ष आनंद सिंह राजवी एवं प्रभु सिंह बिका , अनिल तंवर , संपत राठौड़ , मनोज तिवारी , नरेंद्र गहलोत , भैरूरतन राजपुरोहित, सिद्धांत यादव, भगवान सिंह , निशा लिंबा, राधा बिश्नोई एवं समस्त खिलाड़ीगण आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन निशा लिंबा ने किया। बास्केटबॉल भारतीय टीम के कप्तान राम कुमार ने खिलाड़ियों को अच्छे खेलने के लिए प्रेरित किया और साथ साथ में पढ़ाई से भी जुड़े रहने की बात कही एवं खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी वे देश का नाम रोशन करें ।
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि दिवाली आ रही है चाइनीस चीजों का बहिष्कार करके देसी चीजों का प्रयोग करें चाइनीस लाइटो की जगह है दीपक का प्रयोग करें ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26