
राजकीय अस्पताल के कोरोना योद्धाओं का सम्मान






बीकानेर। जिले के लूणकरणसर के स्थानीय राजकीय अस्पताल में युवा स्वर्णकार संस्था लूनकरणसर द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान दुपट्टा साड़ी,शाल व प्रशस्ति-पत्र भेंट कर व पुष्प वर्षा कर सम्मानित कि या गया। कार्यक्रम में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिरामनाथ सिद्ध,डॉ. पी डी तंवर,डॉ. रविन्द्र पंवार,डॉ. प्रदीप गोदारा,डॉ.रविदत्त व नर्सेज स्टाफ सहित सफाईकर्मी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश मौसूण, शिवरतन कांटा, सुनील कडेल, विक्रम जम्बुवाल,विनोद कडेल,मोहित कांटा, सुभाषचन्द्र कडेल,कन्हैयालाल कडेल,मुरलीधर मौसूण आदि मौजूद रहे।


