
मेघवाल के शोक में राजकीय अवकाश घोषित, स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के चलते 17 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस शोक में स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे। कल बीकानेर सहित प्रदेशभर की सरकारी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में अवकाश रहेगा । बता दें कि 16 तारिख तक मध्यावधि अवकाश के बाद कल से सरकारी स्कूल व कॉलेज खुलने थे, राजकीय अवकाश घोषित होने के कारण बंद रहेंगे।


