राज्य सरकार ने ऊन से हटाया 2 प्रतिशत मण्डी टैक्स

राज्य सरकार ने ऊन से हटाया 2 प्रतिशत मण्डी टैक्स

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा ऊन से दो प्रतिषत मंडी टैक्स समाप्त कर दिया गया है। इससे राज्य की सैंकड़ों ऊन इकाइयों को आर्थिक सबंल मिलेगा। राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष कमल कल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि इस छूट से ऊन उद्योग से जुड़े सभी उद्यमियों को बड़ी राहत मिली है। कल्ला ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में उद्योग जगत से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए मण्डी टैक्स को समाप्त करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ इस समस्या को सुना, समझा और ऊन उद्योग पर लगे 2 प्रतिशत मण्डी टेक्स को समाप्त कर दिया है। कल्ला ने इसे ऐतिहासिक और गांधीवादी निर्णय बताते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय ने ऊन उद्योग को कोविड-19 जैसी विकट परिस्थिति में लडऩे की ताकत दी है। ऊन उद्योग को पुनर्जीवित करने का यह निर्णय सार्थक कदम साबित होगा, जिससे राजस्थान के ऊन उद्योग में एक नई क्रान्ति का संचार होगा। मण्डी टैक्स हटने से राजस्थान के ऊन उद्यमी, व्यवसायी, श्रमिक एवं भेड़पालक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में देषी ऊन की मांग बढ़ेगी, जिससे स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में महिला रोजगार के अवसर मिलेंगे। एसोसिएशन के सचिव जय सेठिया ने बताया कि कोविड-19 का प्रभाव और ऊपर से सरकार द्वारा ऊन उद्योग पर 2 प्रतिषत मण्डी टेक्स लगाने से ऊन उद्योग पूरी तरह से अपनी परम्परागत पहचान खोने लगा था। इस विषम परिस्थिति में मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने ऊन उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सहयोग दिया। डॉ. कल्ला ने भी मुख्यमंत्री से वार्ता कर ऊन उद्योग से 2 प्रतिशत मण्डी टैक्स हटाने की पैरवी की। सरकार ने इस उद्योग से सम्बन्धित समस्याओं को भलीभांति समझते हुए सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया है, इससे राजस्थान के इस परम्परागत ऊन उद्योग को संबल प्राप्त होगा। मण्डी टेक्स हटाने पर मुख्यमंत्री, डॉ. बी.डी. कल्ला एवं एसोसिएषन की कड़ी मेहनत पर गौरीशंकर सोमनी,संजय,मोहित राठी एवं अशोक सुराणा ने आभार प्रकट किया।
इन्होंने भी जताया आभार
राज्य सरकार द्वारा ऊन से 2 प्रतिशत मण्डी टेक्स समाप्त करने पर बीछवाल उद्योग संघ, रानीबाजर उद्योग संघ एवं करणी इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गहलोत के इस निर्णय पर आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |