Gold Silver

पुष्करणा ओलंपिक सावे को लेकर राज्य सरकार ने की बड़ी घोषणा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पुष्करणा ओलंपिक सावे को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी घोषणा की है, जंहा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह एंव अनुदान योजना 2021 के तहत पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलंपिक सावे में सामुहिक विवाह आयोजन हेतु शहर के परकोटे को एक छत घोषित किया है जिसके आदेश आज महिला अधिकारिता विभाग ने जारी किये है । इस घोषणा से पुष्करणा समाज के इस बड़े विवाह आयोजन में शहर में अलग अलग हिस्सों में शादी करने वाले परिवारों को राज्य सरकार से सामुहिक विवाह अनुदान लेने में बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि सामुहिक विवाह जो एक छत या परिसर में होते है उनको राज्य सरकार अनुदान देती है । ऐसे में यह नया आदेश पुष्करणा ओलपिंक सावे के लिए बड़ा राहत भरा रहेगा।

Join Whatsapp 26