Gold Silver

एमएफ आर जमीन आंवटनों को रद्द करें राज्य सरकार, भाजपा नेता जयवीरसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र

श्रीकोलायत. ईलाके में एकबार फि र महाजन फ ील्ड फायरिंग रेंज की जमीनों के आंवटन में बंदरबाट के आरोप लगने लगे हुए है, गत दिनों श्रीकोलायत, बज्जू क्षेत्र के कुछ प्रशासनिक अधिकारियों, कुछ राजनीतिक रसूखदारों ने आपसी सांठगांठ कर एमएफ आर की जमीनों को फर्जी नामों से आंवटन कर अपने चहेतों को लाभ दिया है यह गम्भीर आरोप पूर्व प्रधान भाजपा नेता जयवीरसिंह भाटी ने सत्ता पक्ष पर लगाए हुए है। इस सम्बन्ध में पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए फ र्जी आंवटन निरस्त कर मूल मालिकों के नाम से आंवटन करने एवं आंवटी के मृत्यु होने की स्थिति में उनके वारिसान के नाम से इंतकाल चढ़ाने की मांग पुरजोर शब्दों में रखी हैए साथ ही लिखा है ष्मानो पूरे कुएं में ही भांग हैष् इसलिए मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर पर कोई जांच हो तभी सच सामने आ पाएगा। पूर्व प्रधान भाटी ने संदिग्ध सभी पटवारियों को चिन्हित कर उनके रिकॉर्ड की जांच करवाई जाए। भाटी ने यह भी अवगत करवाया की दो दिन पूर्व अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सोकरिया ने मौके पर पहुंचकर कुछ बयान सबूत आदि इक_े किए हुए है। मौके पर जागनवाला सरपंच प्रतिनिधि माजिद खान, मोडायत सरपंच ओमप्रकाश खीचड़, पूर्व सरपंच अंतर खान, दीपसिंह भाटी सहित कई ग्रामीणों ने अधिकारी रामरतन के समक्ष प्रस्तुत होकर 70 परिवारों के घरों के ऊपर आए संकट से वाकिफ करवाया एवं आवश्यक दस्तावेज जांच हेतु प्रस्तुत किए। एसीसी ऑफिस उपनिवेशन कोलायत के कर्मचारियों एवं दलालों ने यहां फर्जी आंवटन का बड़ा खेल किया है जिसको लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। भाजपा आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष डूंगरसिंह तेहनदेसर ने सीधे सीधे कोलायत तहसीलदार सुल्तान सिंह राठौड़ एवं बज्जू उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह शेखावत की संदिग्ध भूमिका पर सवालिया निशान लगाते हुए दोनों की कार्यशैली को लोकाचार के विरुद्ध बताया कहा कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज की जमीनों के घोटालों हेतु दोनो अधिकारियों की भूमिका दिखती है जिसकी राज्य सरकार को गम्भीरता से जांच करनी चाहिए।

Join Whatsapp 26