
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 17 प्रदेश सचिवों के प्रभार बदले, जानें किसको कहां भेजा






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 17 प्रदेश सचिवों के प्रभार बदल दिए है। बता दे कि कुछ समय पूर्व ही इन सचिवों को विधानसभावार प्रभार दिया गया था। अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशों पर महासचिव ललित तूनवाल ने यह आदेश जारी किए है। जिनमें सुनील लारा को जैसलमेर व पोकरण की जगह सीकर,सचिन सर्वेटे को बाड़मेर व पंचपदरा की जगह बाड़मेर,जैसलमेर व पोकरण का प्रभार दिया गया है। इसी क्रम में राहुल मीणा को रेवदर से बांदीकुई,सईदी सईम को बांदीकुई से मारवाड़ जंक्शन व सोजत,सुरेन्द्र लाम्बा को सादुलपुर व फतेहपुर की जगह उदयपुरवाटी व खेतड़ी भेजा गया है। आईदान भाटी को उदयपुर वाटी व खेतड़ी से लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर, रामजीलाल शर्मा को तारानगर के साथ-साथ सादुलपुर,रामनिवास ग्वाला को मारवाड़ जंक्शन व सोजत की जगह अब सिवाना व पंचपदरा भेजा गया है। जहां पर वो पार्टी के लिए काम करेंगे। इसी तरह महेश व्यास को शिव व सिवाना की जगह अब केवल शिव,हंसराज मीणा को लूणी के साथ-साथ ओसियां,लक्ष्मण गोदारा को प्रतापगढ़ की जगह शेरगढ़,आजाद सिंह राठौड़ केा धरियावाद के साथ-साथ प्रतापगढ़,शिवप्रसाद माीणा को रानीवाड़ा,सांचौर के साथ-साथ अब रेवदर,अजय अग्रवाल को ओसिया व शेरगढ़ की जगह अब लाडपुरा का प्रभार सौंपा गया है। वीरेन्द्र झाला को कोटा उत्तर व लाड़पुरा की बजाय केवल कोटा उत्तर, प्रभुदयाल सैनी को सीकर की जगह पीसीसी मुख्यालय जयपुर,ताराचंद सैनी को लक्ष्मणगढ़ की जगह पीसीसी मुख्यालय जयपुर का प्रभार सौंपा गया है।
